बी0आई0टी0 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2024 में लगा छात्रों का महाकुम्भ।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवां गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र स्थित के बी0आई0टी0 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2024 का आयोजन बुद्धा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, गीडा, गोरखपुर में हुआ। जिसमें पूर्वांचल के गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ व आजमगढ़ सहित विभिन्न जनपदों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस चार दिवसीय परीक्षा में 12647 छात्र, छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
इसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी, नृत्य, गायन, ड्रामा, मेमेक्री कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता – लकी प्रजापती (बी0डी0एम0एल0 इण्टर कालेज बरगदही गोरखपुर), द्वितीय पुरस्कार विजेता – फरहान अखतर (एक्सीलेंस एकेडमी बरगदही गोरखपुर), पलक कुमारी (एक्सीलेंस एकेडमी बरगदही गोरखपुर), तृतीय पुरस्कार विजेता – आदित्य चैधरी (पं0 आर0के0आर0टी0 कालेज संतकबीर नगर), श्री बहादुर वर्मा (श्रीमती के0डी0 इण्टरमिडीयेट कालेज चैमुखी महराजगंज), प्रभाकर धर दुबे (एस0वी0एम0 पब्लिक स्कुल मानीराम गोरखपुर), सांत्वना पुरस्कार – सागर यादव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दिव्यांशु कुमार, सत्यम कुमार मौर्या, यश पाण्डेय, श्रद्धा गुप्ता, स्तुती अग्रवाल, विकाश राव, अमन मौर्य, आदित्य सिंह, अभिषेक गुप्ता ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के संचालन में सी0टी0ओ0 प्रो0 एन0 गुरुप्रसाद ने किया। इस दौरान संस्थान के समस्त शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।