बांसगांव मण्डल अध्यक्ष के लिए चार लोगों ने किया नामांकन
पूर्वा टाइम्स- जयप्रकाश यादव

गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी सदस्यता पूर्ण होने पर सोमवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जी डी पब्लिक स्कूल जगदीशपुर डिघवा के सभागार में आयोजित मण्डल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया। मण्डल चुनाव अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है कि इसमें पूर्ण रूप से लोकतंत्र परिलक्षित होता है इस पार्टी में संगठन के लिए भी बुथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सबको चुनावी प्रक्रिया से गुजरना पडता है इसी के तहत आज बांसगांव मण्डल में अध्यक्ष पद के लिए चार लोगो ने नामांकन किया और सबका परचा वैद्य पाया गया। अध्यक्ष पद के लिए कार्यवाहक मण्डल अध्यक्ष अमित राय, मण्डल महामंत्री अश्वनी राय, मण्डल उपाध्यक्ष राज मंगल यादव व धर्मपाल सिंह ने नामांकन किया। चुनाव परिणाम की घोषणा बाद में की जाएगी।उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी राय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश कुमार, राजेन्द्र राय, राजेश राय, जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज शुक्ल सहित, परमवीर सिंह, अविनेश सिंह, मणिंद्र पांडेय,वैजनाथ राय, राधेश्याम, राय, दिनेश सिंह, शेषनाथ त्रिपाठी, गणेश मिश्र, विजय शर्मा, प्रहलाद पाण्डेय, राघवेंद्र पाण्डेय, प्रमोद तिवारी , अविनेश सिंह, चतुर्भुज सिंह, चन्द्र केश राय, अवनीश राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।