बी0आई0टी0 दो दिवसीय मण्डलस्तरीय टेकजेनेसिस का हुआ समापन।
पूर्वा टाइम्स-बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र स्थित के
बुद्धा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, गीडा, गोरखपुर मे दो दिवसीय मण्डलस्तरीय टेक-जेनिसिस 9.0 का समापन हुआ। इस टेक-जेनिसिस महोत्सव में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, खलीलाबाद जनपद के सैकड़ों विद्यालयों के हजारों छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस महोत्सव में तकनीकी, बे्रनविटा व नवाचार से संम्बंधित दर्जनों प्रतियोगिताएँ एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व गोरखपुर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकान्त सिंह जी द्वारा किया गया ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल एवं अघ्यक्षता संस्थान के सचिव डा0 रजत अग्रवाल द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं, नृत्य गायन लेखन नाटक मिमिक्री रंगमंच किया गया।


कार्यक्रम में कालेज के निदेशक बी0आई0टी0 डा0 अरविन्द पाण्डेय, निदेशक फार्मेसी डा0 आशीष सिंह, निदेशक डिग्री काजेल डा0 लतेन्द्र श्रीवास्तव, निदेशक डिप्लोमा श्री अभिनव श्रीवास्तव, निदेशक मैनेजमेन्ट डा0 अभिषेक त्रिपाठी, संदीप निगम, प्रो0 एच0एन सिंह, डा0 डी0के0 द्विवेदी, प्रो0 शोभा लाल, फैजान महमूद, श्याम बिहारी लाल, रवीन्द्र सिंह, पिंकी पाण्डेय, अकिंत पाण्डेय, मो0 एहराज सिद्धीकी सहित सभी सहयोगियो का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशासन सहित कालेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी व छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थे।