अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन मांगों को लेकर चौथे दिन भी रहा जारी

रिपोर्टर सौरभ त्रिपाठी

संत कबीर नगर। जिले के धनघटा तहसील परिसर में मांगो को लेकर चौथे दिन भी अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा । अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को अधिकारियों द्वारा मान नहीं लिया जाएगा तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।इनका कहना है कि उप निबंधन कार्यालय शासनादेश का उल्लंघन कर निर्माण कराया जा रहा है तहसील परिसर में पर्याप्त भूमि उप निबंधन कार्यालय निर्माण के लिए उपलब्ध है जब से उप निबंधन कार्यालय बनने के लिए प्रस्तावित किया गया तब से हम लोग तहसील परिसर में निर्माण के लिए मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन के लोग सुभाष बनाम जगदीश आदि में 20 अप्रैल 2017 की पारित स्थगन आदेश प्रभावी होने के बाद भी उसका उल्लंघन करते हुए दान की दी हुई भूमि पर निर्माण का संकल्प ले रखे हैं । अधिवक्ताओं का कहना है कि हम लोग उनकी मनसा को सफल नहीं होने देंगे जब तक तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय निर्माण के लिए वादा पूरा नहीं होगा तब तक हम लोगों को का धरना जारी रहेगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष लाल शरण सिंह ,अरुण सिंह चौहान ,गंगा राम प्रजापति, जयप्रकाश नारायण, रवि शंकर पांडेय, महेंद्र सिंह, दिलीप त्रिपाठी, दिलीप राय, सविता त्रिपाठी ,जय प्रकाश नारायण आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *