रक्तदान महादान विषय पर व्याख्यान पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हर्षोल्लास के साथ कैडेटों ने मनाया एनसीसी दिवस

पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। डीएवी पीजी कॉलेज गोरखपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो शैल पांडेय की अध्यक्षता में एनसीसी दिवस को रक्तदान जागरूकता के रूप में मनाया गया।एनसीसी अधिकारी डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सभी कैडेटों ने एनसीसी दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। एनसीसी दिवस की शुभ कामनाएं देते हुए डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी को भारत देश की रक्षा करने और भारतीय सेना को सुदृढ़ करने का बहुमूल्य अवसर मिला है। देश प्रेम एकता और अनुशासन की भावना से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर आयोजित विशिष्ट व्याख्यान में मेजर डॉ सुबोध कुमार ने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं को कर्तव्य प्रतिबद्धता समर्पण अनुशासन और नैतिक मूल्यों की भावना पैदा करके नेता और मूल्यवान नागरिक के रूप में विकसित होने के अवसर प्रदान करता है। उन्होंने रक्तदान हेतु जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा दान माना जाता है और इसे महादान कहा जाता है। रक्तदान से हमारा स्ट्रेस कम होता है। हम इमोशनली स्ट्रॉन्ग होते हैं। रक्तदान से 88 प्रतिशत तक हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। रक्तदान हर एक स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष तथा वजन 50 किलो हो। रक्तदाता के हीमोग्लोबिन का लेवल 12.5 से ज्यादा या बराबर होना चाहिए। रक्तदान करने के बाद पुरुष और महिलाएं क्रमशः 90 और 120 दिनों बाद दुबारा रक्तदान कर सकते हैं। किसी गंभीर बीमारी जैसे एडस कैंसर, टीबी से पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान नही करना चाहिए। रक्तदान महादान विषय पर आयोजित पोस्टर क्विज प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैडेट अखिलेश रजत राजा किशन नंदिनी आदि ने रक्तदान महादान विषय पर अपने अपने विचार रखे। सभी ने रैली निकाल कर रक्तदान के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया। कैडेटों के मध्य ड्रिल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। खुशबू, नंदिनी, श्वेता और अनुपमा ने एनसीसी गीत तथा नंदिनी ने देश भक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। कैडेट मुस्कान और अनमोल ने एनसीसी दिवस पर रंगोली के माध्यम से अपनी भावना प्रकट की। इस अवसर पर शिल्पी यादव, सोनी भारती, शिवांगी, लक्ष्मी निषाद ,दिव्या, कविता, आदित्य, राहुल, प्रिंस मद्धेशिया, सुरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, प्रांजल यादव और आलोक सहित बड़ी संख्या में कैडेट्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *