मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पोखरे में डूब कर मौत

पूर्वा टाईम्स – बेचन शर्मा

गोरखपुर। सहजनवा  थाना क्षेत्र के ग्राम सहरी में बीते शनिवार की रात में एक मानसिक विक्षिप्त युवक की गांव के समीप पोखर में डूब कर मौत हो गयी । रविवार की भोर में  ग्रामीणों ने उसकी लाश को पोखरे उतरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजनों की मदद से युवक की पहचान थाना क्षेत्र सहजनवा के ग्राम लखनपार निवासी यशवीर सिंह 18 वर्ष पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव की  पहचान हेतु सोशल मीडिया की सहायता ली, जिससे सभी को घटना की जानकारी हो गयी। मौके पर मृतक के घर वाले पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। उनहोंने बताया कि यशवीर जन्म से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसको  घर में बंद कर रखना पड़ता था । बीते शनिवार को सभी लोग घघसरा बाजार करने चले गए थे,यह किसी तरह घर से भाग निकला ।  देर रात तक खोजबीन की गयी, परंतु कहीं पता नहीं चल सका। उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा विशाल उपाध्याय ने कहा कि  स्वजन व ग्रामीणों की आग्रह पर पंचनामा के बाद उसका शव संस्कार के लिए दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *