कुश्ती कोच और बेटे को पिटने के आरोप में 13 के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पूर्वा टाइम्स-बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर।गीडा थाना क्षेत्र के खानीपुर इंटर कालेज में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के कोच और इनके बेटे को 13 की संख्या में शरारती तत्वों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी से कृष्ण मुरारी सिंह पुत्र राम प्रसाद निवासी नगवा जो 9 सितंबर को खानीपुर इंटर कालेज में आयोजित कुश्ती में कोच का कार्य देख रहे थे। कुश्ती के दौरान एक दर्जन से अधिक संख्या में शरारती तत्व उपद्रव करने लगे थे। जिसका बेटे ने विरोध किया तो आरोपी एकजुट होकर बेटे को पिटने लगे थे। बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद स्कूल के बाहर निकलने पर आरोपी पीड़ित और इनके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिए। अर्वजान से मारने की धमकी दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संतोष यादव,संदीप यादव,छोटू सिंह,अंकित गोंड,भीम यादव,अजय यादव विकास प्रजापति, धूनी यादव,राहुल यादव ,प्रिंस,मनीष निवासी बडगहन थाना गीडा, धीरू मौर्य,दीपक मौर्य निवासी नेवास थाना गीडा,के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।