बच्चों के हाथ में झुनझुना थमाने वाला है यह बजट- हरिशंकर गुप्ता
पूर्वा टाईम्स
रिपोर्ट- अनिल गौतम
गोरखपुर।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया। इस बार के बजट में शहरी विकास ऊर्जा सुरक्षा नवाचार अनुसंधान विकास रोजगार सामाजिक न्याय विनिर्माण और सेवाएं आदि पर फोकस की गई है। यह बजट को भाजपा ने सराहनी बजट कहा तो वही विपक्षी पार्टियों ने कहा यह बजट निराशाजनक है। गोला ब्लॉक के नुआंव गांव निवासी युवा कांग्रेसी नेता हरिशंकर गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से बजट पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में हमारे देश की वित्त मंत्री जी ने बजट पेश किया है।इस बजट में गरीब और आम इंसान के लिए कुछ भी नहीं है बच्चों के हाथ में जैसे झुनझुना दे देते हैं न इस तरह का यह बजट है। देश हित में बजट बिल्कुल नहीं है। गरीब दुकानदार ठेला पटरी वालों के लिए इस बजट में कुछ नहीं है देश की 80 प्रतिशत आबादी जो ट्रेनों में सफर करती है।ट्रेन का बजट कम कर दिया गया।ट्रेन का बजट बढ़ाया गया होता तो जिन लोगों को वेटिंग टिकट लेकर सफर करना पड़ता था तो उन लोगों के लिए तो कुछ राहत होती। इन्होंने सिर्फ सरकार बचाओ बजट लाया है। जिस देश का भला नहीं होने वाला है तो सरकार का जरूर भला होगा।हम लोगों को देश और युवाओं गरीबों बेरोजगारों का भला करने वाला बजट चाहिए जो कि यह सरकार अपने 10 साल के कार्यकाल में कभी नहीं किया आगे हमें सरकार से क्या उम्मीद रखें।