मैनपुरी में बारिश का कहर:पांच लोगों की मौत,मृतकों में दो बच्चे भी,दीवार गिरने से हुए हादसे

पूर्वा टाइम्स समाचार

मैनपुरी।उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के कहर ने अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों की जान ले ली।बुधवार की रात राजलपुर गांव और भोगांव के शिवपुरी में मकान की दीवारें गिरने से हादसे हुए हैं।दो बच्चों सहित पांच लोग की मौत की मौत हो गई।पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुरावली थाना क्षेत्र के राजलपुर में बृहस्पतिवार सुबह दीवार गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।पता चला की कप्तान सिंह जाटव के मकान की दीवार बारिश होने से गिर गई है।हादसे में छप्पर के नीचे सो रही 40 वर्षीय ममता देवी और 35 वर्षीय दिलीप कुमार निवासी डी -29/ए इरशाद गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद की दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई।

भोगांव थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में मनोज यादव का पक्का मकान बन रहा है।मनोज बुधवार की रात पत्नी फूलन देवी,दो बच्चों 3 वर्षीय हर्ष और दो माह की वर्षा के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे। रात लगभग 11 बजे मकान की कच्ची दीवार भर भराकर दंपती और बच्चों पर पलट गई। हादसे मे दोनों मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।रात में प्रभारी निरीक्षक गगन कुमार गौड़ ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शव मलबा से निकलवाकर मोर्चरी भिजवाए। हादसों में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत के बाद घरों में चीख पुकार मची है।

तीसरी घटना भोगांव थाना क्षेत्र के गांव कटरा ब्योंति कलां की है।यहां के रहने वाले 25 वर्षीय रामू पर बुधवार रात मकान की दीवार पलट गई। हादसे में रामू की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने रामू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *