इलेक्ट्रिक बस व ट्रक की हुई आमने-सामने की टक्कर,कई घायल
पूर्वा टाईम्स –
रिपोर्ट अनिल गौतम
गोरखपुर। गोरखपुर वाराणसी राजमार्ग पर शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे बेलीपार क्षेत्र के बिस्टौली खुर्द में स्थित दुर्गा मंदिर के सामने इलेक्ट्रिक बस व ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक- बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित कई यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों में ट्रक ड्राइवर 45 वर्षीय सुभाष राजभर निवासी मेहनापुर जिला आजमगढ़,बस कंडक्टर रवीश कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष को सिर व हाथ में गंभीर चोट आई। बस ड्राइवर अभिषेक उम्र 45 वर्ष के पैर में चोट लगी और बस में सवार पुतना देवी 50 बर्ष निवासी बघराई को गंभीर चोटे आई। बस में सवार महेंद्र पांडेय 80वर्ष निवासी बांसगांव गम्भीर रूप से घायल हो गये।अन्य सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है। प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार बड़ा हादसा होते होते रह गया। घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया।