ग्राम सभा चकिया में पुरानी कला कुश्ती को बहाल करने हेतु युवाओं को किया पुरस्कृत।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत क्षेत्र स्थित के ग्राम सभा चकिया में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक भव्य दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल का आयोजन दुर्गा मंदिर के पुजारी बाबा बम भोला दास ने कराया इस दंगल के मुख्य अतिथि सपा के जिला महासचिव रामनाथ यादव पूर्व विधायक यशपाल रावत, पंकज यादव प्रधान प्रत्याशी भिटी रावत ने कुश्ती आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए, जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती जितेंद्र तथा पवन पहलवान को ₹25000 का इनाम दिए पुष्टि करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए दूर-दराज से आये पहलवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती जितेंद्र पहलवान महाराजगंज और पवन पहलवान चकिया के बीच हुई, जो बराबरी पर समाप्त हुई।
दंगल में लगभग 25 से अधिक कुश्तियां हुईं, जिन्होंने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। विजेता पहलवानों को अच्छे इनाम दिए गए और उनके हौसले बढ़ाए गए। दूर-दराज से आए पहलवानों को सम्मान के साथ विदा किया गया।
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित इस दंगल ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन ने ग्रामीण युवाओं को खेल में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *