6 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में शिक्षामित्रों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षक दिवस के दिन संघ के जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद के नेतृत्व में अपने 6 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में दर्जनों शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया ।उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 25 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्र जो कि स्नातक बी०टी०सी० उत्तीर्ण है । मंहगाई के इस दौर में शिक्षामित्रों को मात्र 10,000/- रूपये 11 माह का मानदेय विगत 2017 से मिल रहा है, जिससे शिक्षामित्रों के परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है । इस कारण उ०प्र० के शिक्षामित्र आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्म हत्या जैसे प्राणघातक कदम उठा रहे है ।
प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा के निर्देशन में निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन दिनांक 14 नवम्बर, 2023 में किया गया था । उक्त कमेटी ने कई बैठक करने के उपरान्त अपना प्रस्ताव शासन को भेजा था । उसके बाद की प्रक्रिया आदर्श चुनाव संहिता लागू होने से रूक गई थी ,उस प्रस्ताव को शीघ्र लागूकर शिक्षामित्रों की निम्नलिखित समस्याओं का समाधान करें ।

  1. वर्तमान में मंहगाई को देखते हुये अन्य राज्यों (राजस्थान, उत्तराखण्ड, हरियाणा, बिहार) की भांति शिक्षामित्रों को मानदेय वृद्धि किया जाय ।
  2. मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः मूल विद्यालय / उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालय में समायोजित करने की अनुमति प्रदान करें ।
  3. महिला शिक्षामित्रों को विवाहोपरान्त उनकी ससुराल के जनपद में समायोजित किया जाये ।
  4. शिक्षामित्रों को ई०पी०एफ० योजना में शामिल किया जाये ।
  5. शिक्षामित्रों को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुए मेडिकल सुविधा प्रदान की जाय ।
  6. मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के एक सदस्य को समायोजित किया जाय ।
    ज्ञापन देने वालों में जिला वरिष्ठ उपाध्याय अविनाश कुमार, जिला मंत्री राजनाथ यादव, जिला प्रवक्ता अशोक चंद्रा,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, रविंद्र चौधरी, सविता राय, मिठु प्रसाद, अजीत कुमार, रामनाथ, संतोष कुमार सिंह, अजय यादव,रितू श्रीवास्तव दिग्विजय सिंह, संदीप कुमार तिवारी, मनोज कुमार यादव, राम केसर, सुमित्रा देवी, तारा पासवान, नीलम गौड़, नरसिंह प्रजापति, सुरेश गुप्ता, संतोष कुमार, लक्ष्मी शंकर, शिव शंकर, राघवेंद्र नारायण पांडेय, केदारनाथ, अजय कुमार सिंह आदि सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *