गोरखपुर विश्वविद्यालय ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से अनुमोदन प्राप्त ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ कर दी गई है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस अवसर पर कहा कि “ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस मोड के ये पाठ्यक्रम वैश्विक शिक्षा की दिशा में विश्वविद्यालय की एक ऐतिहासिक पहल हैं। इनसे न केवल दूर-दराज़ के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, बल्कि विश्वविद्यालय की पहुँच अंतरराष्ट्रीय स्तर तक विस्तारित होगी।”
प्रारंभिक चरण में विश्वविद्यालय पाँच प्रमुख पाठ्यक्रमों — बी.कॉम, एम.कॉम, बीबीए, एमबीए और एम.ए. (अंग्रेज़ी) — में ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रारंभ कर रहा है। विद्यार्थियों की रुचि एवं प्रतिक्रिया के आधार पर आने वाले समय में इन पाठ्यक्रमों का विस्तार अन्य विषयों में भी किया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों का संचालन विश्वविद्यालय के ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस लर्निंग केंद्र के निदेशक के मार्गदर्शन में किया जाएगा, जबकि शैक्षणिक गतिविधियाँ संबंधित संकायों एवं विभागों द्वारा संचालित होंगी। परीक्षा प्रक्रिया रेगुलर पाठ्यक्रमों के समान होगी, जिससे गुणवत्ता और मानक सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इन पाठ्यक्रमों को UGC की आधिकारिक सूची में सम्मिलित किया गया है, जिससे अब 245 देशों के विद्यार्थी इन कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे। यह पहल विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की ग्रेडिंग में भी सहायक होगी। गोरखपुर विश्वविद्यालय पूर्वांचल का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जो छात्रों के हित में व्यापक ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है।
इन पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थी प्रवेश के समय इंटर्नशिप विकल्प का चयन कर सकते हैं और उद्योगों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (GER) बढ़ाने में सहायक होगी।
ऑनलाइन शिक्षा विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगी, जो ड्यूल डिग्री की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। विश्वविद्यालय पहले ही यह सुविधा प्रदान कर चुका है कि कोई भी विद्यार्थी एक ऑफलाइन डिग्री के साथ एक ऑनलाइन डिग्री भी समानांतर रूप से प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, ऑनलाइन एवं ओपन डिस्टेंस लर्निंग केंद्र की निदेशक प्रो. बिना बत्रा कुशवाहा, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. श्रीवर्धन पाठक सहित कई अन्य शिक्षक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *