भारतीय शिक्षण मंडल का व्यास पूजन कार्यक्रम
शिक्षा का पारम्परिकता और नवीनता का सामूहिक अभियान है भारतीय शिक्षण मण्डल:डॉ.विजय आनन्द मिश्र
पूर्वा टाइम्स-आशीष गौतम

महाराजगंज l मातारानी रुमाली देवी महिला पी.जी.कॉलेज नदुआ बाजार, महराजगंज मे बृहस्पतिवार को भारतीय शिक्षण मण्डल ( गोरक्ष प्रांत)द्वारा, व्यास पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरू स्मारक पी. जी. कॉलेज महराजगंज के हिन्दी के सहायक आचार्य तथा भारतीय शिक्षण मण्डल गोरक्ष प्रान्त के प्रचार प्रमुख डॉ.विजय आनन्द मिश्र जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि “शिक्षा के क्षेत्र निरन्तर विकास हेतु अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, वाणिज्य तथा व्यवसायिक शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान देते हुए प्रशासनिक तथा संस्थागत रुप से प्रयास किये जाने की आवश्यकता है ।उन्होंने भारतीय शिक्षण मण्डल के मूल उद्देश्यों और कार्यप्रविधि पर विस्तार से विचार प्रस्तुत किया साथ ही ब्यास पूजा की सार्थकता पर भी विचार प्रस्तुत किया।इस पुनीत अवसर पर मुख्य नियन्ता धर्मेन्द्र डीएलएड विभागाध्यक्ष डॉ.मोहसिन इसहाक, समाज शास्त्र प्रभारी डॉ पूनम वर्मा,डॉ.देवचन्द प्रज्ञा बृजेश मिश्र हरिशंकर जी , श्रीमती पूजा , डॉ.अमित पटेल सूर्यकांती श्री देश दीपक राजकुमार वर्मा कार्यालय अधीक्षक दुर्विजय पटेल जी,आई. टी. विभागाध्यक्ष अश्वनी सिलाई कढाई प्रशिक्षिका सुश्री बबिता मैम, सुश्री निरमा मैम तथा सुभाष जी ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया। मंच का सुचारु व सुव्यवस्थित ढंग से संचालन कार्यवाहक प्राचार्य श्री प्रदीप प्रसाद जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, गैर शिक्षक और छात्राऐं उपस्थित रही।