ढलाई का 1.37 लाख रुपया हड़पने का लगाया आरोप

रिपोर्ट -बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर। गीडा सेक्टर 26 में शिवम गुप्ता निवासी न्यू आगरा जिला आगरा का आरएमसी प्लांट है। जो गिट्टी सीमेंट बालू का मिश्रण कर ढलाई कराती है। सहजनवा निवासी एक व्यक्ति इनके यहां एजेंट का कार्य करता है। 13 जून को पटखौली में ढलाई कराया गया। जिसकी मजदूरी 1.31 लाख रूपये हुआ था। एजेंट उस व्यक्ति से सारा रुपया ले लिया। और कहा की ढलाई ठीक नही हुई है। रुपया मांगेगे तो लोग मारेगे। पीड़ित ने ढलाई करने वाले मालिक के घर जाकर रुपया मांगा तो उसने बताया कि सारा रुपया एजेंट ले जा चुका है। फोन पर जब एजेंट से बात किया तो वह गाली गलौज और जाने मारने की धमकी देने लगा था। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संदर्भ में उपनिरीक्षक धनश्याम उपाध्याय का कहना की शिकायत मिली है आरोपी को थाने पर बुलाया गया है।