कारगिल विजय दिवस पर दी बलिदानियों को श्रद्धांजलि।
पूर्वा टाइम्स
रिपोर्ट-बेचन शर्मा
गोरखपुर। 15 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी तथा चंद्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास परिषद गोरखपुर कार्यालय पर कारगिल विजय दिवस के अवसर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत मेजर जनरल एस के जयसवाल वी.ए.एन ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। भारत आज सशक्त बन चुका है। भारत की सेना को दुनिया में लोहा माना जाता है। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से कहा कि देश की आन बान शान के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत ब्रिगेडियर के.पी.बी.सिंह ने कहा प्राण न्यौछावर कर तिरंगे का मान रखने वाले वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। 15 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिग ऑफिसर कर्नल अमूल्य प्रताप सिह ने कहा कि कारगिल में शहीद हुए अमर जवानो को सम्मान दें और उनके योगदान को याद रखें।सभी एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर कैंडिल मार्च तथा रैली निकालकर अमर जवानों को श्रंद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण के कर्नल अनिल कुमार सिंह, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. अपर्णा मिश्रा, वरिष्ठ जीसीआई कविता गुप्ता, हवलदार उमेश यादव तथा सीआरडीपीजी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सभी एन सीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।