अराजकतत्व तोड़ ले गए विद्यालय परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरे
विद्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़फोड़ कर किया चोरी का प्रयास

पूर्वा टाइम्स समाचार
गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरया तिवारी में स्थित कंपोजिट विद्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़फोड़ कर शरारती तत्वों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया।
धरणीधर राम त्रिपाठी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया ग्राम पंचायत सरया तिवारी में स्थित कंपोजिट विद्यालय में आए दिन शरारती तत्वों के द्वारा चोरी की घटनाएं व सामानों को तोड़फोड़ कर लाखों की संपत्ति का नुकसान किया जा रहा है।और विद्यालय के दीवारों पर गंदे शब्द लिखा जा रहा है। जिससे रोकने के लिए विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है जिसे ईट से मार कर तोड़ने दिया गया।जो सीसीटीवी कैमरे में तोड़ते हुए अराजक तत्व शनि पुत्र बजरंगी, विशाल पुत्र नेबुलाल, बिट्टू पुत्र रमेश, सोनू पुत्र सक्सेना, के द्वारा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का रिकॉर्डिंग हो गया जिसके आधार पर ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी के द्वारा थाने में तहरीर दिया गया।
वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर खजनी पुलिस कार्रवाई में जुटी।