डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में “वित्तीय एवं व्यावसायिक कौशल” पर आधारित सात दिवसीय ऑनलाइन वैल्यू एडेड कोर्स का सफल समापन

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित “वित्तीय एवं व्यावसायिक कौशल” पर आधारित सात दिवसीय ऑनलाइन वैल्यू एडेड कोर्स का समापन सत्र सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सत्र की शुरुआत विभागाध्यक्ष एवं डीन, प्रो. एस. वी. पाठक के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने इस कोर्स के आयोजन हेतु कुलपति प्रो. पूनम टंडन की प्रेरणादायक सोच और मार्गदर्शन के लिए विशेष आभार प्रकट किया। इस समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. पुष्पेन्द्र कुमार (प्रोफेसर, किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय) थे। उन्होंने छात्रों को इस वैक कोर्स की महत्ता के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में नवाचार की विशेष भूमिका है। उन्होंने यह भी कहा कि अनोखे विचारों और समाधान के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक स्मार्ट और सफल व्यवसायी बन सकता है। साथ ही उन्होंने क्राउडफंडिंग को उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त माध्यम बताते हुए, इसे युवाओं द्वारा अपनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस सात दिवसीय कोर्स में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में कुल 21 सत्र आयोजित किए गए, जिन्हें 15 से अधिक विशेषज्ञों द्वारा संबोधित किया गया। इन सत्रों में प्रमुख रूप से व्यवसायिक एवं वित्तीय कौशल, सॉफ्ट स्किल की भूमिका, प्रभावी व्यावसायिक संचार, म्यूचुअल फंड, आईपीओ और भविष्य की करियर संभावनाओं जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों ने इस वैल्यू एडेड कोर्स को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से समृद्ध बताया। इस समापन सत्र का सफल संचालन डॉ. सारिका गुप्ता एवं डॉ. अंशिका मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. अभिषेक, डॉ. फारोज़ा एवं डॉ. खुशबू की सक्रिय भूमिका भी सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *