छात्रों को प्रशिक्षित करने के साथ समर कैम्प का हुआ समापन

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित माध्यमिक विद्यालयों में समर कैम्प का कल समापन हो गया । महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में बीस दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे अलग अलग तिथियों में छात्रों और शिक्षकों ने योग, व्यायाम, आसन, पेंटिंग, फुटबॉल ,कबड्डी,बैडमिंटन, पेंटिंग , टोमैटो शूप बनाने की विधि, बागवानी आदि विषयों पर छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। लगभग दो सौ छात्रों ने बड़ी तन्मयता के साथ समर कैम्प में प्रतिभाग किया। छात्रों के अभिभावकों द्वारा फीड बैक लेने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित इस तरह का आयोजन सराहनीय है।इस तरह के बहुआयामी क्रियाओं को कराने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। समापन दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने बीस दिनों तक अनुशासित रहकर जो कुछ भी सीखा है वह आपके भावी भविष्य के लिए लाभदायक और फलदायक होगा। कार्यक्रम के संयोजक विवेकानंद मिश्र, योग शिक्षक डॉक्टर चंदन सिंह, शारीरिक शिक्षक सुशील त्रिपाठी, दिनेश उपाध्याय आदि के निर्देशन में छात्रों ने प्रशिक्षण लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *