प्रो. सुनीता दूबे ने शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया
पूर्वा टाइम्स समाचार


गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष के रूप में प्रो. सुनीता दूबे ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया।विश्व विद्यालय के विभिन्न विभागों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता का प्रभार लेने के बाद पूर्व अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह के साथ उन्होंने महाराणा प्रताप परिसर में स्थित शिक्षाशास्त्र विभाग में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर प्रो. सुनीता दूबे ने कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाए रखते हुए इसके विकास और छात्रों के हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।
प्रो. सुनीता दूबे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व विद्यालय, गोरखपुर के विद्या परिषद की लम्बे समय तक सदस्य होने के साथ विश्व विद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास की आधिक्षिका, राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रभारी सहित विश्वविद्यालय के अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहीं हैं । प्रो. दूबे ने 1989 से गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षाशास्त्र विभाग में शैक्षिक कार्य प्रारम्भ कर अब तक कार्यरत हैं। प्रो. दूबे के कुशल निर्देशन में 15 से अधिक छात्र शोध कार्य पूर्ण कर चुके हैं, इनके करीब दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र प्रकाशित हैं। इस अवसर पर माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गोंड, पूर्व अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष प्रो. स्नेहलता शाही, प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. नरेश प्रसाद भोक्ता, प्रो. सरिता पाण्डेय, प्रो. अनुराग द्विवेदी, ऋषि देव पाण्डेय, प्रो. जितेन्द्र मिश्र, प्रो० सुषमा पाण्डेय, प्रो. उदय सिंह, प्रो. बृजेश पांडेय, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ लक्ष्मी जायसवाल, श्रीमती ज्योति बाला, डॉ. अर्जुन सोनकर, संजय शुक्ला सहित विश्व विद्यालय के कई संकायों के अधिष्ठाता, विभागों के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, कई महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक तथा विभाग के सभी शिक्षक व छात्र ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।