ट्रक चोरी के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
पूर्वा टाइम्स-सोनू गोंड

तरकुलवा। देवरिया थाना क्षेत्र के कंचनपुर से ट्रक चोरी के मामले में पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। यह ट्रक 25 मई की रात कंचनपुर स्थित एक पेट्रोल पंप से चोरी हुआ था। कुशीनगर जिले के थाना क्षेत्र चौरा खास के ग्राम बेईली निवासी ट्रक मलिक राधेश्याम शर्मा पुत्र रामप्रीत शर्मा ने तरकुलवा थाने में तहरीर देकर कहा है कि थाना क्षेत्र के बसंतपुर धूसी मेन सड़क के किनारे उनकी गिट्टी-बालू की दुकान है। बाहर से गिट्टी-बालू व अन्य सामान मंगाने के लिए उन्होंने ट्रक रखी है। बीमा स्माप्त होने के चलते 25 मई की रात में ट्रक कंचनपुर पेट्रोल पंप पर खड़ी थी, जो अगली सुबह वहां से गाएब पाया गया। आरोप है कि कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के लाला गुरवलिया के गिट्टी-बालू सप्लायर प्रमोद प्रजापति ने उनको रू.1.50 लाख का उधार गिट्टी-बालू दिया था। जिसे बाद में उसने ब्याज जोड़कर रू.6 लाख बना दिया था और रुपया नहीं देने पर गाड़ी उठवाने की धमकी दिया था। इस गाड़ी को थाना क्षेत्र के रामपुर धौताल गांव निवासी जमालुद्दीन चलता था। उसके बाद अलीजा शेख उर्फ डब्ल्यू गाड़ी चलाने लगा। ट्रक मलिक ने संदेह व्यक्त किया है कि इन्ही लोगों ने ट्रक को गाएब किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।