मां का नाम से जोड़ने से भावनात्मक लगाव बनाता है पेड़ : चंद्रभूषण पाण्डेय
- विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष पहल
- विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत
- बीईओ चंद्रभूषण पाण्डेय और डीआईओएस डाॅ प्रदीप शर्मा ने किया पौधारोपण
पूर्वा टाइम्स आशीष गौतम

महराजगंज। घुघली ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा टीकर में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई। विद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ प्रदीप कुमार शर्मा और घुघली ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय ने अनार का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ प्रदीप शर्मा ने उपस्थित नागरिकों, शिक्षकों और बच्चों को ‘हर घर-एक पेड़’ लगाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह अभियान माता-पिता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। इस अवसर पर घुघली ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि पौधारोपण एक दिन की गतिविधि नहीं है। इसके संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने बताया कि यह पौधा भविष्य में स्थानीय लोगों और पक्षियों के लिए फल और छाया का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों को मां के नाम से जोड़ने से भावनात्मक लगाव बनता है। इसी क्रम में घुघली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बिरैचा, कंपोजिट विद्यालय बिरैचा में भी प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी, अश्वनी पटेल, एआरपी डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्र, रामजपित यादव तथा ग्रामीणों और बच्चों की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक करूणाकर पाण्डेय, ओमप्रकाश कन्नौजिया, अभिषेक पटेल, वीरेन्द्र यादव, सत्येन्द्र शुक्ल, अजय पटेल, कृष्ण मुरारी यादव, राकेश राय, श्रीमती विमलेश गुप्ता प्रशान्त पाण्डेय, डाॅ अजय द्विवेदी, रामविलास वर्मा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, बीआरसी कर्मचारी राम करन, अनूप गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय बिरैचा के प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी, कंपोजिट विद्यालय बिरैचा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी पटेल, एआरपी विज्ञान डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।