बड़े मंगल पर सुंदरकांड पाठ एवं महाभंडारे का आयोजन

खरैया पोखरा जनकल्याण समिति ने मानव कल्याण की कामना कर भक्तजनों को बांटा प्रसाद

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। खरैया पोखरा जनकल्याण समिति द्वारा मेडिकल कॉलेज रोड स्थित बशारतपुर में ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल के पावन अवसर पर महाभंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। इसके पूर्व में महिलाओं द्वारा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ व हनुमान जी की आरती के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर समिति ने समस्त नागरिकों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। समिति के अध्यक्ष डॉ. डीएन त्रिपाठी ने कहा कि हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित बड़े मंगल का दिन प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विशेष रूप से खरैया पोखरा वासियों के द्वारा विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बड़ा मंगल भारतीय लोक आस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है। गोरखपुर की धरती पर यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना प्रशांत श्रीवास्तव, गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल द्विवेदी, पार्षद चंद्रशेखर सिंह, टीएसआई रामवृक्ष यादव, डॉ. प्रमोद कुमार मद्धेशिया, वरिष्ठ समाजसेवी मंजीत श्रीवास्तव, इं. आरके श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, सपा नेता राहुल गुप्ता, पत्रकार रवि प्रकाश गुप्ता, विकास गुप्ता, विकास शर्मा, शशिभूषण दूबे, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव हर्ष गुप्ता, संरक्षक रामानंद विश्वकर्मा, सदस्यगण कृष्ण मोहन सिंह, राजीव चौरसिया, संजय सिंह, सुमित विश्वकर्मा, निखिल यादव, अविनाश सिंह, भोलू वर्मा, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *