समर कैंप में बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा


सहजनवां गोरखपुर। पिपरौली ब्लाक अंतर्गत रेंकिंग एवं प्लान इंडिया के सहयोग से कंपोजिट विद्यालय जीतपुर में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत बच्चों को स्वच्छता और साफ, सफाई के बारे में जागरूक किया गया। रेकिट एवं प्लान इंडिया इसका उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही स्वच्छता की आदतें विकसित करना है। कार्यक्रम में बच्चों को हाथ धोने की सही विधि, व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ वातावरण बनाए रखने और खुले में शौच न करने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि गंदगी से कौन-कौन सी बीमारियाँ हो सकती हैं और उन्हें कैसे रोका जा सकता है। समर कैंप में संस्था के जिला लीड रंजीत कुमार ने इंटरैक्टिव तरीकों से बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी एवं विभिन्न खेल के माध्यम से बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, घर में स्वच्छता, आस-पड़ोस की स्वच्छता, विद्यालय में स्वच्छता एवं बीमारी के दौरान स्वच्छता की जानकारी दी गई। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और सीखी गई बातों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। अभिभावकों ने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में सकारात्मक बदलाव आता है।