जिला समन्वयक के निर्देश में हुआ शौचालय सत्यापन
पुर्वा टाइम्स
रिपोर्ट जय प्रकाश रोशन
गोरखपुर l जिला समन्वयक के निर्देश के क्रम में दिनांक 25.7.2024 को विकास खंड भरोहिया के ग्राम पंचायत कल्याणपुर और लक्ष्मीपुर में और दिनांक 26.7.2024 को ग्राम पंचायत नीबा और राखुखोर में सिटीजन आवेदन के पात्र लाभार्थियों का रि-वेरिफिकेशन करते जंगल कौड़ियां ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर आशीष कुमार श्रीवास्तव गरिमा दस्ता के राजकुमार, सोमनाथ, सुग्रीव जी साथ में मौजूद रहे भरोहिया को-ऑर्डिनेटर प्रवीण, द्वारिका, गरिमा दस्ता के सतई, शिव जी, रविश, प्रमोद , दिनेश, पंचायत सहायक कल्याणपुर, लक्ष्मीपुर, नीबा और ग्राम प्रधान नीबा श्रेय उपस्थित रहे।