विधायक ने हो रहे केबलिंग विद्युतीकरण का किया निरीक्षण

पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम
गोरखपुर। उपनगर गोला में हो रहे केबलिंग विद्युतीकरण कार्य का चिल्लूपार विधानसभा के विधायक राजेश त्रिपाठी ने निरीक्षण किया और जो भी कमियां है उसे सुधार करने का निर्देश दिया। बता दें कि उपनगर गोला में काफ़ी पुराने जर्जर हो चुके तार से हो रही समस्याओं पर विधायक श्री त्रिपाठी के प्रयास से पूरे हो रहे केबलिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि उचित मानक से कार्य हो और हो रहे विद्युतीकरण से किसी को कोई समस्या न हो तथा कार्य में तेज़ी हो।जिससे समय से पूरा करा कर उपनगर गोला विद्युत की समस्या से मुक्त हो सके।इस अवसर पर ज़िला कोषाध्यकक्ष शत्रुधन कसौधन वरिष्ठ भाजपा नेता मार्कण्डेय राय विद्याधर पांडेय आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी सत्यब्रत तिवारी अभिषेक पांडेय प्रशांत शाही देवेश निषाद सहित आदि लोग मौजूद रहे।