सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों का होता बौद्धिक विकास
280छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
पूर्वा टाइम्स आशीष गौतम

भिटौली महाराजगंज। सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर आदर्श शिक्षण संस्थान धर्मपुर में आयोजित जूनियर स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 280छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें दीपा सैनी प्रथम,नित्या द्वितीय व वीरु चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा सोनम निषाद,मोहिनी वर्मा,आदित्य यादव,अनुष्का पटेल,रागिनी सिंह,तृषा चौधरी,नीरज यादव ने भी टाप टेन में अपना स्थान बनाया।इन मेधावियों को विद्यालय के प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। रामनारायण चौधरी, वली मोहम्मद,सूरज चौधरी,इश्तियाक अहमद, संजय वर्मा, सुजीत शर्मा, अनिरुद्ध चौधरी, अब्दुल ओहाब, गगन चौधरी,शंभू गुप्ता,शिवम चौधरी, बद्री सर फारूक जिलानी पूनम, परवीन, नीरज,निधी आदि अध्यापक मौजूद थे।