लगन, मेहनत और दिशा निर्धारण से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता हैप्रदीप शुक्ला

सरस्वती देवी इंटर कालेज में मेधावियों का हुआ सम्मान।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। पिपरौली ब्लाक अंतर्गत मंगलवार को पिपरौली स्थित सरस्वती देवी इंटर कालेज में मेधावी विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के तहत विधायक प्रदीप शुक्ला ने बोर्ड की परीक्षा हाई स्कूल और इंटर में प्रथम,द्वितीय और तृतीय मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व विधायक ने मां सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि यही सही समय है, जो आपके भविष्य की दिशा को निर्धारित करेगा। भविष्य में आप लोग जो भी बनें वह आपकी लगन, मेहनत और दिशा निर्धारण पर निर्भर करेगा।विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि एक अच्छा नागरिक अवश्य बनें, जिससे आपके माता-पिता और समाज आप पर गर्व कर सके। डा.शिवशंकर पाण्डेय ने बच्चो से कहा कि परिश्रम करने वाले को सफलता जरूर मिलती है,आप जो भी परिश्रम करें उसमें अपने गुरुओं का मार्गदर्शन लेते रहें।प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में शतप्रतिशत और इंटर में 98 प्रतिशत बच्चो ने सफलता पाई है।कार्यक्रम में कैप्टन ओपी मिश्रा,रमाकांत सिंह,रामेश्वर सिंह,दयाराम,अभय तिवारी,जुबैर अहमद,राधा,अमित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इनका हुआ सम्मान इण्टर में उत्कर्ष सिंह प्रथम स्थान, असरीन द्वितीय तथा अनुराधा गोंड तृतीय स्थान प्राप्त किया l हाइस्कूल में समा आफरीन प्रथम स्थान, सलोनी निगम द्वितीय स्थान, आदर्श गोंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *