संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने रसोई के बडे़र में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

पूर्वा टाइम्स -विजय ओझा

मिर्जापुर। गड़बड़ा ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में रविवार की रात लवकुश की पत्नी कुसुम कुमारी (23) ने कच्चे मकान के रसोईघर के बडे़र में साड़ी के फंदे के सहारे झूलकर जीवन लीला समाप्त कर लिया। विवाहिता का मायका हलिया थाना क्षेत्र के लैना फूलियारी में है। कुसुम कुमारी की सादी 2022 में बंजारी कला गांव निवासी लवकुश से हूई थी। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने कच्चे मकान के रसोईया घर के बडे़र में साड़ी के फंदे के सहारे झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के डेट बाडी को बड़ेर से निचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम छानबीन में जुटी हुई है।मृतका की गोद में एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने बताया की महिला ने संधिग्ध परिस्थितियों में बड़ेर में झूलने से मौत हो गई बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है सुचना पर मायका पक्ष भी आ गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *