पोखरे की भूमि पर अवैध कब्जा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसिया में स्थित सरकारी पोखरे की भूमि अवैध कब्जा को लेकर दर्जन भर की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सहजनवा को ज्ञापन सौंप कर अवैध कब्जा हटाने की मांग किया है।
ग्रामीणों ने आरोप ने आरोप लगाया कि गांव में सरकारी पोखरे स्थित है। जिसमें पूरे गांव के लोगो के घरों का पानी आकर गिरता है। वर्तमान समय में पोखरी की भूमि पर गांव के चार लोगों ने शौचालय,नाद, खूंटा,गाड़ कर अवैध कब्जा कर लिए है। जिससे पोखरी सकरी होती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने की मांग किया है।
इस संदर्भ में एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर अवैध कब्जा हटाया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालो में निर्मल,राम दीहल,सिद्धू,हरकेश,मुरारी,
राममिलन,पुरुषोत्तम,अनिता,उर्मिला,मीना,राम प्यारे,छोटेलाल,मौजूद थे।