शिविर लगाकर कराई गई फॉर्मर रजिस्ट्री।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा


सहजनवां गोरखपुर। सहजनवा तहसील अन्तर्गत विकासखंड पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत माधोपुर कररिया स्थित पूर्व मध्यमिक विद्यालय कररिया परिसर में मंगलवार को राजस्व विभाग व ग्राम पंचायत सहायक सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से शिविर लगाया। इसमें गांव के दर्जन से अधिक किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए अपने-अपने प्रपत्र जमा किए। राजस्व विभाग के अधिकारी (लेखपाल) जीत कन्नौजिया ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित कृषि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए गांवों में शिविरों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की, कि जो अभी तक पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वे जल्द अपना नाम दर्ज कराएं। ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण नहीं होगा वे सरकार की विभिन्न कृषि योजना से वंचित हो सकते हैं। इस दौरान सतीश सिंह, उमेश चौबे, विश्वनाथ यादव, पिंटू यादव, राजकुमार यादव,अख्तर हुसैन, समुल्लाह अली ,बीरबल सिंह अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।