टीचर सेल्फ केयर समिति उत्तर प्रदेश टीम नहीं, बल्कि परिवार है – विवेकानंद आर्य
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। टीचर सेल्फ केयर समिति उत्तर प्रदेश की सदस्यता बिल्कुल निःशुल्क होने के साथ ही यह एक नेक और पारदर्शी व्यवस्था है।आज टी एससीटी परिवार में 375000 से अधिक सदस्य हैं जिसमें से जनपद गोरखपुर में ही TSCT के कुल 8000 से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं। टीएससीटी द्वारा अभी तक अपने 236 वैधानिक सदस्यों की मृत्यु के उपरांत उनके परिवार को 88 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक की सहायता की जा चुकी है । टीएससीटी एक टीम ही नहीं बल्कि परिवार है। उक्त बातें टीचर्स सेल्फ केयर समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने अपने गोरखपुर प्रथम आगमन पर जिला टीम द्वारा भव्य अभिनंदन के पश्चात उन्हें संबोधित करते हुए कही।जिला प्रवक्ता विकास यादव ने आगे बताया कहा कि बेसिक शिक्षा ,माध्यमिक शिक्षा,उच्च शिक्षा,टेक्निकल शिक्षा और मदरसा शिक्षा के शिक्षक, क्लर्क और अनुचर/ कर्मचारी इसके सदस्य बन सकते हैं। इसके पूर्व कार्यक्रम को मंडल प्रवक्ता श्री राम, जिला सह संयोजक ममता प्रीति श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।कार्यकम का संचालन जिला सह संयोजक रामनयन शुक्ल ने किया।इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, कुशीनगर संयोजक अखिलेश यादव , सह संयोजक महाराजगंज सुनील कुमार गौतम, राज कुमार प्रजापति, रामवृक्ष, हेल्प लाइन नंबर प्रभारी लालमणि, मातृ अंचल सेवा संस्थान की निदेशक
पुष्पलता सिंह,संजय कुमार मुजम्मिल, मनोज कुमार यादव माध्यमिक शिक्षा,ब्रजबाला श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र सिंह,प्रभा देवी ,रुचि शाही,शशि ,मेवा लाल मौर्य ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,विनोद यादव ,जरीना सहित अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहें।