बहन को बचाने गये भाई की करंट के चपेट में आने से हुई मौत
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
पूर्वा टाइम्स। सोनू गोंड देवरिया
देवरिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के भीसवा गांव में मंगलवार की सुबह दूध टांगने लोहे की खूंटी में गई बहन बेबी करंट के चपेट में आकर चिल्लाने लगी। उसको बचाने के लिए उसका भाई हेमंत उम्र 32 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश पहुंचा तो किसी तरह से बहन तो बच गई मगर वह चपेट में आ गया। आनन फ़ानन में घर के लोग किसी तरह से बिजली का कनेक्शन काटकर उसको उपचार के लिए तरकुलवा सीएचसी लाये जहां डॉक्टरो ने उसको मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना जब घर पहुंची तो पत्नी अंजू देवी समेंत दो बच्चों का रो रो का बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।