शिक्षाधिकारियों को मिला सम्मान।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

गोरखपुर। राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ की गोरखपुर इकाई ने महर्षि विद्या मंदिर रुस्तमपुर में आयोजित एक समारोह में कई शिक्षाधिकारियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक अधिकारी गोरखपुर रमेन्द्र कुमार सिंह होने थे, लेकिन कुछ कारणों से वे उपस्थित नहीं हो पाए।
समारोह में गोरखपुर जिले के विभिन्न ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी जैसे मनोजीत राय (बड़हलगंज), जय प्रकाश (कौड़ीराम), उदय शंकर (गोला), और शाबिस्ता परवीन (भटहट) सहित कई अन्य शिक्षाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इन शिक्षाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शिवांश त्रिपाठी ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोस्वामी गौरव भारती, प्रदेश महामंत्री डॉ. विनीत मिश्र, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।समारोह में गोरखपुर जिले के सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की सफलता में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, जिला मंत्री विवेक श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अनवर अली सहित कई अन्य पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रबंधकों और अतिथियों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *