किसान जागरूकता के लिए एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रचार वाहन
पूर्वा टाइम्स-सत्य प्रकाश यादव

खजनी गोरखपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करना आवश्यक है। सभी किसान इसे फौरन करा लें वरना पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 2 हजार रुपये से वे वंचित रह जाएंगे। इसके लिए किसानों के पास सिर्फ चार दिन का समय बाकी रह गया है। फॉर्मर रजिस्ट्री 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। फार्मर रजिस्ट्री के लिए आॅनलाइन पंजिकरण किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से निर्धारित शुल्क देकर पूरा करा सकते हैं। आज उपजिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह ने तहसील परिसर से सीएससी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए क्षेत्र के सभी किसानों से फार्मर रजिस्ट्री शीघ्र पूरा कराने की अपील की।