गैंगस्टर एक्ट के तहत 02 शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई।

गोरखपुर पुलिस ने लूट जैसे संगठित अपराधों में शामिल गैंग के लीडर व सदस्य को किया गिरफ्तार।

पूर्वा टाइम्स-बेचन शर्मा

गोरखपुर। गोरखपुर में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के साथ प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी गैंग लीडर अमन कुमार भारती पुत्र सीताराम, निवासी बिछिया जंगल तुलसीराम खुदी टोला, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर तथा गैंग के एक अन्य सदस्य तरुण राय पुत्र दयानन्द राय, निवासी म०नं० 849 सी जगदंबा गली मोहद्दीपुर, थाना कैंट जनपद गोरखपुर हैं। दोनों अपराधियों ने एक संगठित गिरोह बनाकर लूट जैसे जघन्य अपराध किए हैं। इनके कारण इलाके में भय और आतंक का माहौल व्याप्त था। इस संबंध में श जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के तहत अमन कुमार भारती व तरुण राय के विरुद्ध थाना गोरखनाथ पर मुकदमा नं. 423/25 धारा 2(ख),(XI),(XVII)/3(1) गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रगति पर है। अमन कुमार भारती (गैंग लीडर) — इस पर कई गंभीर मामलों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है, जिनमें हत्या, चोट, चोरी, डकैती, एनडीपीएस एक्ट उल्लंघन और गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले शामिल हैं। तरुण राय — इस पर भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, चोट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य जनमानस में भय एवं अपराध नियंत्रण को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उन्हें खुला घेराबंदी करने में लगी है। प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कार्यरत है। यह कार्रवाई पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह संगठित अपराध और समाज विरोधी तत्वों पर लगातार नियंत्रण बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *