साधन सहकारी समिति की दीवाल व छत बना जानलेवा जिम्मेदार बने बेखबर।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा


सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवा ग्राम पंचायत भरसाड की साधन सहकारी समिति लिमिटेड जो किसानों के लिए खाद और बीज प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। वर्तमान में जर्जर स्थिति में है। इस समिति की छत व दीवाल कभी भी जानलेवा हो सकती है। वहां खड़े होने या सामान रखने लायक नहीं रह गई है। भवन पर घास और कचरा जमा हो गया है, जिससे लगता है कि इसका नियमित रूप से रखरखाव नहीं किया जा रहा है।
भवन लगभग 40 साल पुराना है और इसकी मरम्मत नहीं की गई है।छत से ईंट गिरने का खतरा है, छत, टपक रहा है जिसकी वजह से सरिया दिखाई दे रही हैं उसमें रखा फर्टिलाइजर व बीज खाद जाम जा रहा है बीज अंकुरित हो रहा है जिससे वह सुरक्षित नहीं है। इसलिए
कर्मचारिय और किसानों की सुरक्षा खतरे में है।
भवन के ऊपर घास जम गई है और प्लास्टर छूट चुका है, दीवारों में दरारें पड़ी हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।किसानों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से समिति को नया भवन बनाने की मांग की है।
उनका कहना है कि जब तक समिति नए भवन बन नहीं जाता, तब तक किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। सचिव से पूछने पर उन्होंने कहा शासन से कई बार मांग की जा चुकी है नए भवन की।
देवरिया और हरदोई में भी साधन सहकारी समितियों की जर्जर स्थिति की खबरें आई हैं। इन समितियों की मरम्मत नहीं होने से किसानों और कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में है ।