पीईटी परीक्षा: संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित, शनिवार को सभी स्कूल बंद, यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को देखते हुए जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लिए हैं। 6 और 7 सितंबर को होने वाली परीक्षा के कारण जिले में संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 8 सितंबर 2025 (सोमवार) को आयोजित होगा।जिलाधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नगर क्षेत्र के सभी बोर्डों के स्कूलों को शनिवार (6 सितंबर) को बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश में साफ कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और विद्यार्थियों व अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।परीक्षा दोनों दिनों सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें लगाई जाएंगी। प्रमुख मार्गों पर निगरानी बढ़ाने और अभ्यर्थियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए भी तैयारी की जा रही है।जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगाएं और यातायात नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहयोग करें।