बच्चो के विवाद को लेकर 9MM गैंग का वृद्ध पर हमला।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गैंग के पांच नामजद और 7 से 8 अज्ञात सदस्यों पर केस किया दर्ज।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र स्थित के
भीटी रावत में मंगलवार को सुबह नौ बजे के करीब बच्चो के विवाद को लेकर नौ बजे गैंग के सदस्यों ने वृद्ध पर हमला बोलकर लहूलहान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और 7 से 8 शरारती तत्वों के खिलाफ के दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से कुशहर यादव पुत्र स्व.दशरथ यादव के घर के बच्चो से पड़ोस के एक व्यक्ति के बच्चो मे विवाद हो गया है। समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया था। कुछ देर बाद पड़ोसी के घर का एक युवक नाईन यमयम गैंग का सक्रिय सदस्य है। अपने सक्रिय सदस्यों को ग्रुप मे मैसेज भेज कर बुला दिया। और वृद्ध को लाठी डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने वृद्ध का इलाज सीएचसी सहजनवां पर कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कवि यादव,शुभम यादव निक्कू,मोहित यादव के खिलाफ बलवा,गाली गलौज,मारपीट, और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।
इस संदर्भ मे थानेदार महेश कुमार चौबे ने कहा की पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।