बालू लदे ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, मौके पर ही दम तोड़ा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव। गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जैतपुर-पिपरौली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान बेलवाडाडी निवासी मोछू की पोती मुस्कान (15) के रूप में हुई है। मुस्कान अपने घर से साइकिल पर सरस्वती देवी इंटर कॉलेज पिपरौली जा रही थी। वह घर से कुछ ही दूर पहुंची थी कि पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही गीडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुस्कान नौवीं कक्षा की छात्रा थी और अपने दो भाइयों और एक बहन के बीच इकलौती पुत्री थी। रक्षाबंधन से एक दिन पहले हुई इस दुर्घटना ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पूरे गांव में मातम का माहौल है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पहले भी कई लोग बड़े वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। टोल बचाने के चक्कर में ट्रेलर और बड़ी लोडर गाड़ियां इस मार्ग से गुजरती हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत और समाचार पत्रों में प्रकाशन के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आज फिर एक निर्दोष को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *