एजुकेशनल हट स्कूल की छात्राओं ने सरहरी चौकी के वीर।
सिपाहियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

गोरखपुर।थाना गुलरिया चौकी सरहरी के एजुकेशनल हट स्कूल के छात्राओं ने देश के रक्षको को यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि हमारे सुरक्षाकर्मियों के प्रति सम्मान, आभार और विश्वास का प्रतीक है। छात्राओं ने अपने हाथों राखियाँ बांधी और मिठाई खिलाकर उन रक्षकों को धन्यवाद कहा, जो दिन-रात हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।विद्यालय परिवार को उन छात्राओं पर गर्व है, जिन्होंने इस अवसर को एक प्रेरणादायक संदेश में बदल दिया। जय हिंद – जय भारत सच्चे रक्षक को राखी का सच्चा उपहार!