अभियोजन एवं जिला स्तरीय नारकोटिक्स की समीक्षा बैठक की गई
पूर्वा टाईम्स -विजय ओझा

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अभियोजन कार्यो एवं जिला स्तरीय नारकोटिक्स की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिवक्ताओं व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर माहवार प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने गैगेस्टर मामले, पाक्सो, विद्युत अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम में शासकीय अधिवक्तागण को निर्देशित करते हुये कहा कि पाक्सो, महिला अपराध तथा गैगेस्टर आदि मामलों में पैरवी करते हुये तारीख लगवाई जाए तथा अधिक से अधिक लोगों को सजा दिलाई जाए। गवाहों की उपस्थिति मामलें में जिलाधिकारी ने कहा कि किस मुकद में किस थाना से किस गवाहों को आना है उसकी सूची सभी अधिवक्तागण के द्वारा थानेवार सूची उपलब्ध करा दी जाए ताकि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थानो से उन्हें बुलाया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जब गवाह हाजिर हो तो उनसे गवाही अवश्य ली जाए ताकि उन्हें बार-बार न आना पडे। जिला स्तरीय नारकोटिक्स की जिलाधिकारी ने बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बनिधत को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आबकारी एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर मादक पदार्थो की तस्करी के तरीको/संदिग्ध व्यक्तियों/स्थलों का चिन्हाकंन कर गहन चेकिंग करे तथा अन्र्तविभागीय अधिसूचनाओं का आदान प्रदान कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने पर्यटन स्थलों विशेषकर वन क्षेत्र में शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में अफीम या भांग की अवैध खेती पर निगरानी रखते हुये अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विधिनुसार सुसंगत धाराओं में कठारेतम कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि समाज में विशेषकर युवा पीढ़ी में नशीली दवाओं के सेवन एवं ड्रग्स के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में नशा विरोधी व नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत इण्टर व डिग्री कालेजो में गोष्ठियां आयोजित कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित क्रिया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओ0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, मड़िहान अविनाश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी के अलावा सभी क्षेत्राधिकारी व शासकीय अधिवक्तागण, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।