विंध्य धाम चौकी प्रभारी सहित 24 पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर।
पूर्वा टाईम्स -विजय ओझा
मिर्जापुर । विंध्याचल धाम में कल पंडा समाज भाइयों द्वारा एक पंडा को धारदार हथियार से मारकर घायल किए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने लिया कड़ा एक्शन । घटना स्थल पर तैनात कॉन्स्टेबल को किया निलम्बित।न्यू वीआईपी मार्ग पर गेट नंबर 2 पर तीन पंडे भाइयों ने कैंची से किया था प्रहार, सिर और बचाव करने में बुरी तरह घायल हुआ था पंडा। घायल पंडा निवेदित भट्ट के तहरीर पर तीनों आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार, घटना को लेकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे थे चौकी प्रभारी। जान लेवा हमले को छोटी घटना बता कर डाल रहे थे पर्दा । कानून व्यवस्था को देखते हुए आज ऐसा निर्णय पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया।