पेड़ से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
सहजनवां गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली क्षेत्र स्थित के नगर पंचायत घघसरा के अटल नगर मोहल्ला जसुलीपार निवासी दुर्विजय 20 वर्ष, बुधवार की शाम 5.00 बजे पेड़ से गिरकर घायल हो गया । वह आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था । स्वजन बिना समय गवाएं सीएचसी ठर्रापार ले गए, जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल संतकबीरनगर रेफर कर दिया है।
दुर्विजय पेड़ से काफी आम तोड़ चुके था,परंतु पका एक आम बाकी रह गया था। उसे तोड़ने के लिए बांस के डंडे से पीट रहे था कि- अचानक डाल से हाथ छूट गयी और वह जमीन पर धड़ाम से गिर गया । उसके सीने व कमर में गंभीर चोट लग गयी है, वहीं डाक्टरों ने कमर की हड्डी में क्रेक होने की बात बताई है।