33/11 हरपुर-अनन्तपुर बिजलीं उपकेंद्र पर इस समय सबसे ज्यादा विद्युत कटौती हो रही है।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
सहजनवां गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र के मंदिरों में सावन माह में पूजा अर्चना हो रही है, और शाम के समय ही लाइट कट जा रही है।बिजली भारी मात्रा में कटौती के संबंध में कल दिनांक 24.7.2025 को 10:00 बजे तहसील सहजनवा में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है जिनको भी धरना प्रदर्शन में उपस्थित होना है निवेदक वार्ड नंबर 25 के जिला पंचायत प्रत्याशी ताज मोहम्मद उर्फ मजनू भाई से संपर्क कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं बिजली कटौती से निजात पाए