बिजली कटौती से जनतापरेशान

जिम्मेदार बने मूक दर्शशक

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवां गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत क्षेत्र स्थित के हरपुर अनंतपुर तहसील सहजनवा में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है। 33/11 बिजली उपकेंद्र से विद्युत कटौती के कारण लोगों को रात में सोना भी मुश्किल हो गया है। पवित्र श्रावण मास में शिव मंदिरों पर होने वाले कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कटौती से प्रभावित गांवों की संख्या निम्न है। रामपुर गाड़थौली,कटाई टिकर, बरौली, जबरैला, बिषकोहर, अनंतपुर हरपुर, रघुनाथपुर, परमेश्वरपुर, सुगौना. बरसिया ,रमवापुर, बैजलपुर, कविसा, डेहरी ,सूरस देवरिया, आम जनमानस में आक्रोश बढ़ रहा है। अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो बड़े आंदोलन की संभावना है, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
गोरखपुर में विद्युत हड़ताल के कारण बिजली व्यवस्था पहले से ही चरमरा रही है। 40 से ज्यादा उपकेंद्र बंद हो चुके हैं, जिससे तीन लाख से ज्यादा घरों को बिजली नहीं मिल रही है ¹।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *