यूजीसी से मिली स्वीकृति: विश्वविद्यालय में अब BBA, MBA, MA English सहित पाँच पाठ्यक्रम होंगे ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड में

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बी.कॉम (B.Com), बी.बी.ए. (BBA), एम.कॉम (M.Com), एम.बी.ए. (MBA) और एम.ए. इंग्लिश (MA English) जैसे पाँच प्रमुख शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन (OL) एवं ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में संचालित करने की आधिकारिक स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसके अंतर्गत वह शिक्षा को अधिक समावेशी, सुलभ और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप है और उच्च शिक्षा के व्यापक विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। अब देश-विदेश के विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों को अपने स्थान और सुविधा के अनुसार कहीं से भी पढ़ सकेंगे। इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों, गृहिणियों और कार्यरत व्यक्तियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम पारंपरिक शिक्षा की तुलना में अधिक किफायती होंगे, जिससे शिक्षा का दायरा व्यापक रूप से विस्तृत होगा। इन पाठ्यक्रमों की विश्वसनीयता और गुणवत्ता यूजीसी की स्वीकृति से सुनिश्चित होती है। बीबीए, एमबीए और एम.कॉम जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रम युवाओं और पेशेवरों को करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुँचने में मदद करेंगे। वहीं, एम.ए. इंग्लिश और बी.कॉम जैसे पाठ्यक्रम संप्रेषण, विश्लेषण और चिंतन की क्षमता को निखारेंगे, जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में अत्यंत उपयोगी हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस अवसर पर कहा, “यह स्वीकृति विश्वविद्यालय के उस मिशन को सशक्त बनाती है जिसके अंतर्गत हम तकनीक के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह शिक्षा के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक सार्थक कदम है।”
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर अवश्य जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *