आपसी समन्वय स्थापित करके यथाशीघ्र समयबद्ध एवं गुणवक्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये मण्डल में चल रहे विकास/निर्माण कार्य: मण्डलायुक्त

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता एवं सीएम डैशबोर्ड से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि मण्डल में चल रहे विकास/निर्माण कार्यों को सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करके यथाशीघ्र समयबद्ध एवं गुणवक्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो और कोई भी पात्र लाभार्थी इससे वंचित न रह पाये उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता एवं सीएम डैशबोर्ड से संबंधित मण्डल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिया। उन्होंने हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें। मण्डलायुक्त ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि सभी पेंशन योजनाओं में अभियान चलाकर अवशेष आवेदनों को निस्तारित किया जाये। उन्होने वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा करते कहा कि 2 दिनों के अन्दर लगाये गये पौधों का जीओ टैगिंग करा लिया जाये। उन्होेंने फैमली आईडी के निर्माण के लिये अभियान चलाने को भी कहा। मण्डलायुक्त ने मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग को प्रगति लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग आदि विभिन्न विभागो की समीक्षा करते हुये कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, प्रभागीय वनाधिकारी विकास यादव, एवं वर्चुअल माध्यम से देवरिया, कुशीनगर तथा महाराजगंज के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *