गंभीर कुपोषण के प्रबंधन के लिए अभिमुखीकरण एवं ड्यू लिस्ट का हुआ वितरण
पूर्वा टाइम्स- – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर शुक्रवार को गंभीर तीव्र कुपोषण के प्रबंधन के लिए सैम ड्यू लिस्ट पर अभिमुखीकरण किया गया एवं ड्यू लिस्ट का वितरण गया।बीपीएम अविनेश दुबे ने बताया कि बच्चो में कुपोषण एक गंभीर समस्या है। कुपोषित बच्चो के संक्रमण की संभावना सबसे ज्यादा होती हैं।इन बच्चो में संक्रमण के कारण मृत्यु दर भी ज्यादा होती है। आई सी डी एस विभाग एवं प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के सहयोग से गंभीर कुपोषण खत्म करने के लिए सीएमएएम समुदाय आधारित तीव्र कुपोषण प्रबंधन प्रोग्राम चलाया जा रहा है।इस प्रोग्राम में यूनिसेफ एवं एम्स गोरखपुर तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहे है।इस प्रोग्राम में सैम बच्चो को समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाता है।इसी के तहत गोला ब्लॉक में 61 आंगनवाड़ियों को पोषण प्रबंध पर ट्रेनिंग दी गई।सभी आंगनवाड़ियों को ड्यू लिस्ट बनाने के लिए ड्यू लिस्ट फॉर्मेट का वितरण भी किया गया। आंगनवाड़ियों को सिखाया गया कि कैसे बच्चे का वजन लेते है।बच्चे की लंबाई कैसे लेते है और सैम गंभीर तीव्र कुपोषित बच्चे की पहचान कैसे करते है।इस ट्रेनिंग में मुख्य सेविका विद्यावती देवी प्रोग्रेसिव फाउंडेशन एसआरसीएन यूनीसेफ एआईआईएमएस तकनीकी सहयोग से अविनेश दुबे ( बीपीएम) 61 आंगनवाड़िया उपस्थिति रही।सभी ने कुपोषण को खत्म करने की शपथ ग्रहण किया।