वृक्षारोपण एक पेड़ माँ के नाम
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आज 09 जुलाई 2025 को व्यवसाय प्रशासन विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर चेतना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील कुमार सिंह विभाग के शिक्षक सदस्य डॉ. पूर्णिमा, डॉ. सुरूचि, डॉ. इरफान, एनएसएस स्वयंसेवक छात्र-छात्राएँ एवं अन्य कार्यालय स्टाफ ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और मिलकर परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, हरित आवरण को बढ़ाना और मातृत्व की भावना को सम्मान देना था। सभी प्रतिभागियों ने वृक्षों के महत्व को रेखांकित किया और लगाए गए पौधों की देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प लिया।